लालगंज आजमगढ़ । आज बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज और तरवां में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास, नगर विकास तथा बाल विकास आदि के स्टाल लगाए जाएंगे। उपरोक्त जानकारी एसडीएम लालगंज एसएन त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि तहसील और ब्लाक के सभी विभाग के लोग स्टाल लगाएंगे जिसमें लोगों को काफी सहूलियत प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि कल बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत लालगंज में श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज और तरवां में उपरोक्त सभी विभागों के स्टाल आयोजित किए जाएंगे ताकि जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के इंचार्ज मेजर एस के सिंह ने कहा कि विभाग टीकाकरण, कुष्ठ रोग आदि की जांच करके दवा वितरित करेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि अधिक से अधिक लोग उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लाभ प्राप्त करें।
Home / BREAKING NEWS / बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत लालगंज और तरवां में आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम, एसडीएम ने दी जानकारी
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …