बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से भारी जान-माल का नुकसान हुआ है. राज्य में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग झुलस गए. कुल 38 जिलों में से 23 जिलों में आकाशीय बिजली का कहर दिखा है. सबसे ज्यादा गोपालगंज में 13 लोगों की मौत हुई है. वहीं मधुबनी-नवादा में 8-8 लोगों की मौत हो गई है. दरभंगा और बांका में भी 5-5 लोगों की जान चली गई है.
गोपालगंज-13 पूर्वी चंपारन-5 सिवान-6 दरभंगा-5 बांका-5 भागलपुर-6 खगड़िया-3 मधुबनी-8 पश्चमिम चंपारन-2 समस्तीपुर-1 शिवहर-1 किशनगंज-2 सारण-1 जहानाबाद-2
सीतामढ़ी-1 जमुई-2 नवादा-8 पुर्णिया-2 सुपौल-2 औरंगाबाद-3 बक्सर-2 मधेपुरा-1 कैमूर-2 में लोगों की जान गई है
बता दें कि इस तबाही के बीच भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. बिहार के लिए 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग में बिहार में अगले 72 घंटे में भारी बारिश होने को लेकर आज गुरुवार को अलर्ट जारी किया