
लालगंज आज़मगढ़ । रेतवां चंद्रभानपुर गांव के समीप फोरलेन पर बालू लदे खड़े ट्रक में शनिवार की देर रात आग लगने सै ट्रक का अगला हिस्सा जलकर राख हो गया आजमगढ़- वाराणसी मार्ग पर देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेतवां चंद्रभानपुर गांव के समीप फोरलेन पर बालू लदी खड़ी ट्रक में संदिग्ध परिस्थिति मे शनिवार देर रात्रि आग लग गई जिससे ट्रक का अगला हिस्सा धू – धू कर जलने लगा। दीपावली पर्व पर भ्रमण कर रहे सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी की नजर जल रहे ट्रक पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल चौकी प्रभारी लालगंज अनिल कुमार सिंह तथा अग्नि शमन दल को इसकी सूचना देते हुए मौके पर पहुंच गये। फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां पहुंचकर आग पर काबू तो पाया परंतु तब क जय लालबाबा यादव रोड लाइन्स कटघर लालगंज के ट्रक का अगला हिस्सा जलकर नष्ट हो गया।

 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					