लालगंज आज़मगढ़ । सराय त्रिलोचन गांव में एक विवाद में हुई मारपीट में लीलावती पत्नी झनकू चौहान की घर पर विवाद के दौरान मौत हो गई। वही इस मारपीट में मुन्ना चौहान पुत्र झनकू भी जख्मी हुआ है। जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि झनकू के 3 पुत्र हैं। एक पुत्र दीना की पहले ही मौत हो चुकी है। तिलेसरी देवी पत्नी दीना और तिलेसरी के भाई प्रदीप चौहान निवासी समौधा थाना सिधारी पर मारपीट का आरोप है। चौकी प्रभारी ने बताया कि मुन्ना की तहरीर पर तिलेसरी व प्रदीप पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि लीलावती ने एक दिन पूर्व चारा मशीन बेचा था और पैसा अपने पास रखा था। वह अपने मंझले पुत्र प्रभुनाथ के साथ रहती थी। रात में तिलेसरी ने अपने देवर मुन्ना से मशीन से मिले पैसा में अपना हिस्सा मांगा। जिसपर विवाद हो गया। तिलेसरी ने अपने भाई प्रदीप को बुला लिया। मुन्ना और प्रदीप मारपीट कर लीलावती की तरफ चले गए। लीलावती घबरा गई और मौत हो गई। प्रभूनाथ ने डायल 112 पर कॉल किया। मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं
Home / BREAKING NEWS / तरवां के सराय त्रिलोचन गांव में विवाद में हुई मारपीट एक महिला की हुई मौत जाँच में जुटी पुलिस ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …