लालगंज आज़मगढ़ । आज रविवार को लालगंज बाजार में प्रतिबंध लगा दिए जाने के बावजूद बाजार में घुसे कई ऑटो का पुलिस के द्वारा चालान कर दिया गया। विगत दिनों एसडीएम के साथ हुई मीटिंग में यह तय हुआ था कि बाजार में ऑटो और चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद कुछ ऑटो चालक आज बाजार में घुस गए जिससे पुलिस सक्रिय हुई और आज रविवार को कई ऑटो का चालान कर दिया गया। इस अवसर पर पुलिस द्वारा चार पहिया वाहन और ऑटो चालकों को चेतावनी दी गई कि वह बाजार में घुसने का प्रयास न करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें जाम से निजात के लिए जहां चार पहिया वाहन और ऑटो को बाजार के दोनों ओर रोक दिये जाने का प्रस्ताव पास किया गया है वहीं पटरियों पर हुए अतिक्रमण को भी हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।