लालगंज आज़मगढ़ । 8 सितंबर 2021 को देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज नेशनल हाईवे मार्ग पर से कार्यरत संस्था की लूटी गई डीजी मशीन के मुकदमे के एक आरोपित रविंद्र पाल सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी जीटी रोड चांदपुर कोतवाली नगर जिला बुलंदशहर के घर पहुंच कर देवगांव पुलिस ने पहुंचकर 82 सीआरपीसी व कुर्की की कार्रवाई करने का उपक्रम समस्त गवाहों के समक्ष डुगडुगी पिटवा कर किया व नोटिस चस्पा की कार्रवाई की गई। इस अवसर पर देवगांव कोतवाली के उप निरीक्षक रंजय सिंह तथा हमराहियों के साथ स्थानीय पुलिस मौजूद रही।
