
आजमगढ़ जनपद में शुक्रवार को दो विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत कुल चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। शहर के हर्रा की चुंगी निवासी 58 वर्षीय हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ इम्तियाज़ खान में भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें श्वास संबंधी समस्या होने पर इलाज के लिए केजीएमसी लखनऊ ले जाया गया था। वहां ट्रू नेट मशीन से हुई जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, मेडिकल कालेज में तैनात एक चिकित्सक में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक प्रवासी हरैया के सेठाकोली बैजाबारी और एक जीयनपुर के बरकोठा में संक्रमित मिला है। जनपद में अब तक कुल 212 संक्रमित मिले हैं। इसमें 43 सक्रिय हैं। सात की मौत हो चुकी हैं। 162 स्वस्थ होने के बाद घर जा चुके हैं।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं