लालगंज आज़मगढ़ । बनारपुर गांव में स्थित एम एम इंग्लिश पब्लिक स्कूल के बच्चों के लिए निशुल्क इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के क्लास का विद्यालय के उप प्रबंधक फैजान अहमद ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सिंह व उप प्रधानाचार्य मिर्जा आसिफ बेग की देखरेख में अंग्रेजी विभाग के मुख्य शिक्षक फुरकान अहमद ने बच्चों के सामने इंग्लिश सीखने और बोलने के महत्व तथा आवश्यकता से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी लाभदायी होता है और बच्चों के भविष्य निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसलिए अपनी मातृभाषा के साथ अंग्रेजी का ज्ञान होना भी वर्तमान युग में अति आवश्यक है। समस्त शिक्षकों ने चेयरमैन अबुल लैस खान द्वारा निशुल्क आरंभ की गई इस पहल की प्रशंसा की। इस अवसर पर पंकज सिंह, सोनी मौर्या, सुनील कुमार, अबू बकर, योगेंद्र यादव, शैलेंद्र सिंह, अनीता सिंह आदि मौजूद रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं