लालगंज आज़मगढ़ । बरदह थाना के उप निरीक्षक सतीश कुमार यादव मय हमराह के द्वारा एक मुक़दमे के वांछित अभियुक्तो की तलाश में बरौना बाजार मे मौजूद थे कि सूचना मिली कि मुकमदा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शनि, साहिल, आसिफ एवं अभियुक्ता रिजवाना व सैरूनिशा कुछ और अन्य ब्यक्तियो के साथ बैठकर विचार विमर्श एवं आगे की योजना तैयार कर रहे है, इस सूचना पर तत्काल उपनिरीक्षक मय हमराह के द्वारा कोदहरा गांव मुल्तान के घर के पास पहुँचे तो अचानक पुलिस वालो को देखकर दो महिला घर के अन्दर जाने लगी तो महिला आरक्षी के सहयोग से रोक लिया गया तथा अन्य लोग तितर बितर होकर अपने अपने घर को जाने लगे जिन्हें पुलिस की मदद से तीन ब्यक्तियो को रोक लिया गया नाम पता पूछा गया तो क्रमशः एक ने अपना नाम शनि पुत्र मोहम्मद रईश , साहिल पुत्र मुल्तान , आशिफ उर्फ सोनू पुत्र जमालुद्दीन निवासीगण कोदहरा तथा महिला का नाम पता पूछा गया तो क्रमशःएक ने अपना नाम रिजवाना पत्नी मुल्तान और सैरूनिशा पत्नी रईश निवासीगण ग्राम कोदहरा थाना बरदह आजमगढ़ बतायी दोनो महिला अभियुक्तो व अपचारी किशोर को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में तथा अभियुक्त आसिफ उर्फ सोनू को समय 09.45 मिनट पर पुलिस हिरासत में लिया गया तथा नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।
Home / BREAKING NEWS / बरदह पुलिस ने कोदहरा मे घटित घटना मे 03 वांछित अभियुक्त व अभियुक्ता व दो नाबालिक को किया गिरफ्तार
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …