लालगंज आजमगढ़ | श्री शारदा माता प्रसाद डिग्री कॉलेज मईखरगपुर लालगंज के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय तीर्थराज राय की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें संस्था के प्रबंधक दीपक राय ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला दीपक राय ने बताया कि स्वर्गीय तीर्थराज राय जी महाविद्यालय के प्रति हमेशा पूरे मनोयोग से समर्पित रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुग्रीव राय बालमुकुंद राय जितेंद्र सिंह प्रसान्त राय रामाशंकर राय सहित आदि लोग उपस्थित रहे |
