लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज क्षेत्र में गांगी नदी के किनारे बंधवा दक्षिण तरफ चेवार पूरब, गोवर्धनपुर गांव है जबकि उत्तर तरफ कलीचाबाद तथा निहोरगंज बाजार है। गोवर्धनपुर, चेवार पूरब से कलीचाबाद निहोरगंज मेहनाजपुर जाने के लिए 10 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था उस को ध्यान में रखते हुए 2015 में तत्कालीन सपा सरकार में गांगी नदी पर एक पुल का निर्माण किया गया था। लेकिन नदी से गोवर्धनपुर के बीच 500 मीटर लिंक मार्ग अधूरा रह गया जिससे लगातार समस्या हो रही है। राहगीरों को बहुत दिक्कत हो रही है। बरसात के सीजन में नदी बराबर भरी रहती हैं उपरोक्त लिंक मार्ग पर भी तीन से 4 फीट पानी भरा रहता है । तीन महीना आवागमन पूर्णरूपेण बाधित रहता है। गोवर्धनपुर निवासी अंगनू सरोज ने बताया कि 3 महीना तो पुल का बनना न बनाना सब बेकार लगता है। उसके बाद साल का 9 महीना रास्ता खराब रहने के कारण लोग देवगांव से निहोरगंज जाना पसंद करते हैं इधर नहीं आते। उन्होंने वर्तमान सरकार से मांग की कि 500 मीटर लिंक मार्ग बनाया जाए जिसका बनना जनहित में अतिआवश्यक है ताकि आम आदमी को आवागमन में सुविधा हो सके और समय तथा गाड़ियों के ईंधन की बचत हो सके।
Home / BREAKING NEWS / लिंक मार्ग अधूरा रहने से लोगों को हो रही भारी तकलीफ़ कई किलोमीटर का सफ़र करना लोगों के लिए बनी मजबूरी ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …