लालगंज आज़मगढ़ । पूरब में 2007 से संचालित स्वास्थ्य केंद्र में पानी की टंकी लगी पाई गई किन्तु उसी तरह बेकार स्थिति में खड़ी है। इसका मूल कारण है कि 2007 से अब तक हॉस्पिटल में बिजली की सप्लाई नहीं पहुंच पाई है। स्वास्थ्य केंद्र के अंदर जो आवास हैं उसके सामने तमाम जंगली घास फूस उगी हुई पाई गई जिसमें आना जाना यक मुश्किल है। हैण्ड पम्प चल रहा था लेकिन उसके पास पहुंच पाना संभव नहीं है तमाम गंदगी पाई गई। उप जिलाधिकारी ने प्रधान प्रतिनिधि रामफेर राम को बुलाकर हॉस्पिटल के साफ-सफाई को सफाई कर्मियों से कराने का निर्देश दिया गया।
लालगंज स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक से हॉस्पिटल के मेनगेट के बाहर अभी तक हॉस्पिटल का नाम नहीं लिखा पाया गया। नाम लिखाने के लिए कहा गया। हॉस्पिटल में बिजली कनेक्शन न रहने से किसी भी तरह की वैक्सीन रखना असंभव है। बिजली न रहने से हॉस्पिटल में फ्रीजर व्यवस्था नहीं है और जनहित में किसी भी तरह का वैक्सीन या इंजेक्शन रख पाना संभव नहीं हो पा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने बताया कि बहुत जल्द ही विद्युत कनेक्शन लेने के लिए आवेदन अप्लाई किया जाएगा ।विद्युत सप्लाई आ जाने से पानी सप्लाई की टंकी आदि चलने लगेगी और जरूरी दवाएं हॉस्पिटल में उपस्थित मिलने लगेंगी। इसी प्रकार उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवगांव का भी औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर तहसीलदार लालगंज उमाशंकर त्रिपाठी आदि भी मौजूद रहे
