लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर थाना परिसर में आज मंगलवार को थाना प्रभारी बसन्त लाल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई जिसमें थाना प्रभारी ने बताया की अम्बेडकर जयंती जिन जगहों पर मनाई जाए वह शांतिपूर्वक हो यदि किसी के द्वारा अशांति फैलाने की कोशिश की गई तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने सभी लोगों से शांति पूर्वक पर्व को मनाने की अपील भी की थाना प्रभारी ने क्षेत्र के गणमान्यो और प्रधानों से उनके क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना और किसी प्रकार का कोई समस्या ना हो इस पर भी चर्चा की | इस बैठक मे सभी लोगो से आगामी 14 तारीख को मनाये जाने वाले अम्बेडकर जयंती अवसर पर निकाले जाने वाले जुलुस के बारे में पूछा और जुलूस निकलने के समय का भी संज्ञान लेने के साथ साथ किस प्रकार का प्रोग्राम किया जाना है उस के बारे में लोगो से बात की | उन्होंने जुलुस आयोजको से अपील करते हुए कहा कि जयंती के अवसर पर वे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने दें और यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें |इस दौरान ठूठवा , विरभानपुर, गहुनी, करौती,गोपालपुर सहित अन्य गांव के लोग मौजूद रहे और सभी ने पर्व को शांति से मनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर थाना प्रभारी के साथ क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …