लालगंज आजमगढ़ । लालगंज नगर पंचायत परिसर के सभागार में अपरान्ह सेक्टर मजिस्ट्रेट योगेंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में नगर पंचायत के निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कहा कि नगर पंचायत लालगंज में 11 वार्ड हैं। जिसमें 11 समितियां बनाई गई हैं सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने सहयोगियों के साथ डोर टू डोर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग से बुखार व आक्सोमीटर से सभी सदस्यो की ऑक्सीजन की जांच की जाय। जांच मे किसी को भी जुकाम , खासी , बुखार सहित अन्य लक्षण मिलने पर उन्हे दवा उपलब्ध कराया जाय । तथा सभी का डाटा कलेक्ट भी करना है जो प्रतिदिन देना है जिससे रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके । इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी राम बचन यादव , निगरानी समिति के सदस्य लेखपाल गौरव सिंह , सफाई नायक चन्द्रमणी यादव , आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता यादव , रिकीं सोनी , शिशुवाला , तारादेवी , रेखा सिंह , ममता , राधिका , रेखायादव , लीलावती , शीला , लक्ष्मीना सहित अन्य आगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज नगर पंचायत परिसर के सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट योगेंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई आयोजित ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …