लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव निवासी विरेन्द्र प्रताप चौहान पुत्र मनपूजन चौहान ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की लालगंज शाखा में मेरा एक बचत खाता है।दिसम्बर माह में मेरे घर एक रजिस्टर्ड पत्र आया जिसमे क्रेडिट कार्ड था जबकि क्रेडिट कार्ड के लिए मैंने कोई आवेदन नही किया था। क्रेडिट कार्ड के अनावश्यक आने की जानकारी जब शाखा प्रबंधक को दी गयी तो वह हमें इधर-उधर उलझाए रखे इसी बीच हमारे खाते से काफी खरीददारी कर ली गयी। बैंक कर्मियों द्वारा धोखाधड़ी कर मनमानी ढंग से क्रेडिट कार्ड जारी कर मेरे खाते का सब पैसा निकाल लिए तथा एक लाख के ऊपर अभी हमारे खाते में बकाया बताया जा रहा है। विरेन्द्र प्रताप चौहान ने मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक देवगांव को तहरीर देकर दोषी बैंक कर्मियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग किया है।
Home / BREAKING NEWS / बड़ागांव निवासी शख्स ने प्रभारी निरीक्षक देवगांव को तहरीर देकर दोषी बैंक कर्मियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …