मेंहनगर आजमगढ़ । तहसील बार एसोसिएशन मेंहनगर के द्वारा तहसील परिसर में बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती उत्साह पूर्वक मनायी गयी । इस अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनील कुमार वर्मा व संचालन रमेश कुमार ने किया इस मौक़े पर सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के पश्चात पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । इस मौक़े पर अधिवक्ता अनील कुमार वर्मा ने बाबा के जीवन परिचय पर विचार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अशोक यादव, कमलेश सिंह, राज बहादुर सिंह, प्रमोद दूबे, टीपी सिंह, महेन्द्र केशर वानी, अनील श्रीवास्तव, लच्छीराम, दिलीप कुमार , लालजी , अजय कुमार, विक्रांत सिंह , विनोद कुमार सिंह , बजरंगी मौर्य, आनंद यादव सहित समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
