लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के हरनीडेहरा गांव में आज बुधवार को दोपहर शॉर्ट सर्किट से गेहूं के फसल में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते कि इस अग्निकांड में लगभग 3 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया।मिली जानकारी के मुताबिक गांव के उत्तर में सुमन मिश्रा पत्नी ओम प्रकाश मिश्रा, भोला सिंह, बबलू मिश्रा का खेत है जहां गेहूं की फसल पककर तैयार थी। आज बुधवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे पूरी फसल जलकर राख हो गई। सूचना अग्निशमन विभाग को देने के साथ ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर इसी प्रकार काबू पाया जा सका। लेकिन इसके बावजूद उपरोक्त लोगों के गेहूं की खड़ी फसल जलकर पूरी तरह रात हो गई। आपको बता दें कि इस वर्ष गेहूं की फसल में कई स्थानों पर आग लग चुकी है जिससे ग्रामीणों का काफी नुकसान हो चुका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि अगर कोई बुझाने का प्रयास कर रहा था तो वह भी झुलस जाने की स्थिति में पहुंच जा रहा था बावजूद इसके किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सका
Home / BREAKING NEWS / हरनीडेहरा गांव में दोपहर शॉर्ट सर्किट से गेहूं के फसल में आग लग जाने से लगभग 3 बीघा गेहूं जलकर हुआ राख
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …