लालगंज आज़मगढ़ । रानी की सराय थाना पुलिस ने शुक्रवार को शातिर अपराधी हारिश निवासी कोटिला की हिस्ट्रीशीट खोली। साथ ही उसकी निगरानी बढ़ा दी है। रानी की सराय थाने में इसके खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने हारिश के आपराधिक इतिहास की समीक्षा की। उसके जघन्य आपराधिक कृत्यों से आमजनता काफी भयभीत है और जनमानस की भावनाएं काफी आहत हो रही हैं। यह अपराधियों से सांठगांठ रखता है और अपराध में संलिप्त रहता है। इसे देखते हुए एसपी के निर्देश पर रानी की सराय थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है। एसएचओ ने बताया कि इसके खिलाफ मारपीट, चोरी, अवैध शराब की बिक्री के मुकदमे कायम हैं।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …