लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम अछिछी में आज आग लग जाने के परिणाम स्वरूप 3 बीघा गेहूं की फसल और 4 बिस्वा गन्ना की फसल जलकर राख हो गई। इसमें विनोद पुत्र राजदेव की 11 बिस्वा, राज नारायण पुत्र लौटू का 11 बिस्वा, राजेंद्र राय का 18 बिस्वा गेहूं की फसल, राजपत पुत्र लौटू का 4 बिसवा गन्ना, राम अवतार का 5 बिस्वा गेहूं और राजन पुत्र सुखराज का 1 बीघा गेहूं और संतलाल पुत्र समराव का 2 विसवा गेहूं जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। स्थानीय लेखपाल आशा द्वारा आग लगी कि सूचना पर जाकर जले हुए खेतों के मौके पर मुआयना किया। उसकी रिपोर्ट बनाकर तहसील के अपने अधिकारियों को प्रेषित किया। इससे जो क्षति हुई है किसानों की आग लगने के कारण सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति समय से की जा सके।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …