लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के पल्हना स्थित पाल्हमेश्वरी धाम पर परिवार के साथ पूजा पाठ व मेला देखने गए युवक की कुछ लोगों ने मामूली विवाद के बाद लाठी डंडा से मार कर हत्या कर दी। मारपीट की इस घटना में उसका भाई घायल हो गया। मौत की सूचना परिवार में मिलने पर कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के इनवल गांव निवासी 30 वर्षीय धर्मेन्द्र व 25 वर्षीय अवधेश पुत्रगण सुभाष पल्हना धाम पर पूजा पाठ व मेला देखने गए थे। परिवार के लोगों ने देवी को एक जानवर का बच्चा चढ़ाया। इसके बाद देवी स्थान से दो सो मीटर दूर उसके मीट को बना रहे थे। जिसे लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया। करीब आधा दर्जन मुसहर पक्ष के अज्ञात लोगों ने दोनो भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस के पहंुचने पर हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने घायल दोनो भाई को पास के अस्पताल ले गई। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख ज़िला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दोनों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उपचार के दौरान धर्मेन्द्र की भोर में मौत हो गई। घायल अवधेश का उपचार चल रहा है। धर्मेन्द्र को दो पुत्र दो पुत्री है, घटना के बाद से परिवार के लोग रो रो कर बेहाल है। देवगांव कोतवाली प्रभारी शशिमौली पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Home / BREAKING NEWS / पल्हना में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या मची सनसनी जाँच में जुटी पुलिस ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …