लालगंज आज़मगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में लगे 25 केवीए के जनरेटर में 2 सप्ताह पूर्व आग लग गई थी जिससे जरनेटर जलकर खराब हो गया था। 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी इसके न बन पाने के परिणाम स्वरूप जहां डॉक्टरों को समस्या उत्पन्न हो रही है वहीं मरीजों और तीमारदारों को भारी मुसीबत उठानी पड़ रही है। अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि बिजली न रहने से जनरेटर चलाया जा रहा था कि 2 सप्ताह पूर्व अचानक जनरेटर में आग लग गई थी। हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा दौड़ कर अग्निशमन यंत्र तथा पानी का प्रयोग कर पर काबू पाये लेकिन तब तक जरनेटर का काफी नुकसान हो चुका था। हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जब तक फायर ब्रिगेड के लोग आते तब तक आग बुझाई जा चुकी थी। सूचना पर कोतवाल शशि मौली पांडे मौके पर पहुंचे थे। फार्मासिस्ट लालमनि यादव ने बताया कि जनरेटर का काफी नुकसान हुआ है। करीब 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी जनरेटर के न बनने से जहां दवाओं के रखरखाव में समस्या उत्पन्न हो रही है वहीं डॉक्टरों मरीजों और तीमारदारों को भी काफी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। देखना है मरम्मत द्वारा जनरेटर ठीक कराया जाता है या दूसरे जनरेटर की व्यवस्था करनी पड़ेगी। आपको बता दें जब तक जनरेटर की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक बिजली कटने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकीय स्टाफ तथा मरीजों व तीमारदारों के लिए समस्या बरकरार रहेगी।
Home / BREAKING NEWS / दो सप्ताह पूर्व सीएचसी लालगंज का 25 केवीए का जल कर खराब हुआ जनरेटर नहीं बन सका, डॉक्टर, मरीज़ व तीमारदार परेशान ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …