लालगंज आजमगढ़। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कार्यक्रम के छठे दिन छात्रों ने जन जागरूकता रैली निकाली। श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी जी कॉलेज लालगंज आजमगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत छठवें दिन जनजागरुकता रैली महाविद्यालय प्रांगण से दलित बस्ती होते हुए प्राथमिक विद्यालय टिकरगाढ़ तक निकाली गई।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह ने इस जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विपिन कुमार सिंह , डॉ नीरज कुमार श्रीवास्तव, डॉ शीला मिश्रा, आशीष कुमार सिंह , डॉ अतुल कुमार यादव, डॉ अखिलेश उपाध्याय के साथ संतोष कुमार यादव उपस्थित रहे ।
