लालगंज आज़मगढ़ । वादी विजेन्द्र पुत्र जम्बु प्रसाद निवासी करुई थाना दीदारगंज द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि सुबह मे बच्चों के किसी बात को लेकर अभियुक्तों द्वारा वादी की माता बलदेई को गाली गुप्ता देते हुये मारने पीटने व मौके पर मौजूद वादी का पुत्र के साथ मारपीट किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। इसी क्रम में पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्तों के घर ग्राम करुई पहुचे तो एक अभियुक्त के घर के बाहर एक व्यक्ति खडा था जो पुलिस वालो को देखकर भागना चाहे कि पुलिस वालो द्वारा आवश्यक सुक्ष्म बल प्रयोग करते हुये पकड़कर उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम समेन्द्र पुत्र रामबली ग्राम करुई थाना दीदारगंज बताया। उपरोक्त अभियुक्त को समय करीब 11.05 मिनट पर पुलिस हिरासत किया गया ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …