लालगंज आज़मगढ़ । भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम आज शगुन मैरिज हाल लालगंज में संपन्न हो गया। अंतिम सत्र में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इसमें प्रथम सत्र की मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री शकुंतला चौहान, द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय तथा अंतिम सत्र के मुख्य वक्ता बलिया के पूर्व विधायक, पूर्व संसदीय कार्य मंत्री तथा भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला शामिल रहे। प्रशिक्षण वर्ग के वर्ग प्रमुख ओमप्रकाश सिंह तथा वर्ग के प्रभारी हनुमन्त सिंह रहे। प्रदेश मंत्री शकुंतला चौहान ने कहा कि केंद्र की सरकार ने इतनी अधिक संख्या में गरीबों के लिए योजनाएं लागू की हैं जिनका वर्णन करने में पूरा दिन लग जाएगा। द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, कोरोना काल में गरीबों के खाते में पैसा डालना, नि:शुल्क डबल राशन देना आदि सारी योजनाएं गरीबों के जीवन के उत्थान में सहायक बन रही हैं। अंतिम सत्र के मुख्य वक्ता आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है। पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है। भारत ने कोरोना काल में भी कोरोना के टीके के माध्यम से विश्व की सहायता की। भारत सरकार भुखमरी की शिकार श्रीलंका की जनता तथा अन्य देशों को राशन देकर उनकी सहायता कर रही है। आत्मनिर्भर भारत योजना के माध्यम से देश की आवश्यकताओं की चीजें अपने देश में ही बन रही हैं। रक्षा के क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर बनते जा रहे हैं। भारत पूरे विश्व में आर्थिक और सामरिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। जिलाध्यक्ष ऋषि कांत राय तथा शकुंतला चौहान ने कार्यकर्ताओं से माइक्रो डोनेशन के कार्य में लगने की अपील की साथ ही जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय ने सभी मुख्य वक्ताओं को बुके तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राम नयन सिंह, योगेन्द्र राय, संचिता चौहान, वन्दना दूबे, चन्द्रजीत तिवारी, सुनील सिंह डब्बू ,अभिषेक सिंह डाबी, संतोष गौड़, दिलीप सिंह बघेल, प्रमोद राय, दिनेश जायसवाल, कुसुमलता बौद्ध, सपना यादव, ज्योति प्रताप सिंह, मनोज यादव, पंकज मोहन सोनकर, विनोद राजभर, अशोक राय, इंद्राज चौहान, अरुण सिंह, ठाकुर प्रसाद सिंह, रजनी कांत त्रिपाठी, पंकज राय, सत्यम राय, शिवम चतुर्वेदी, अजय यादव, रजनीश जायसवाल, विकास जायसवाल, आदर्श राय, विशाल राय, बृजेश राय, संतोष चौबे, दिनेश सिंह, आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम आज मंगलवार को शगुन मैरिज हाल लालगंज में हुआ संपन्न
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …