लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव से केराकत जा रहे बाइक सवार दो युवक रिजवान पुत्र मकसूद और अकरम पुत्र असलम निवासीगण देवगांव डोमनपुर मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि चेवार की ओर से आ रही एक अन्य बाइक से टकराकर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से रिजवान पुत्र मकसूद को गंभीर चोट आ जाने के कारण उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। दूसरी बाइक पर सवार युवक भी घायल हुए बताए जा रहे हैं। किंतु समाचार लिखे जाने तक उनका नाम पता ज्ञात नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि दूसरी बाइक पर सवार युवक केराकत के नरहन के निवासी थे जो परिवार में किसी कार्यक्रम के लिए बावर्ची करने के लिए चेवार गए हुए थे कि वापस जाते समय हादसे का शिकार हो गए।रिजवान के मस्तिष्क में गंभीर चोट आई बताई जा रही है जिसे वाराणसी में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
Home / BREAKING NEWS / डोमनपुर के निकट दो बाइकों की टक्कर में देवगाँव के दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …