लालगंज आजमगढ़ । विधानसभा क्षेत्र लालगंज मे उमस भरी गर्मी में आठ , दस घंटे ही विद्युत सप्लाई दी जा रही है। भीषण विद्युत कटौती को लेकर विधायक लालगंज बेचई सरोज विद्युत वितरण खंड तृतीय लालगंज अधिशासी अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल से मिले। विधायक ने अधिशासी अभियंता को चेतावनी दिया कि यदि तीन दिन के अंदर लालगंज विधानसभा क्षेत्र की अनियमित विद्युत कटौती बंद नहीं हुई तो विधायक अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे। सपा विधायक बेचई सरोज ने कहां की प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि कटौती नहीं होनी चाहिए। इसके बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी उनकी एक नहीं सुन रहे हैं। भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल चल रही है। विद्युत कटौती से उमस भरी गर्मी में क्षेत्र व्यापारी , आम आदमी , किसान , नौजवान सहित अन्य जनता परेशान है। विद्युत विभाग के अधिकारी आराम फरमा रहे हैं। तहसील पर 22 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत देना सप्लाई देना है। लगभग 2 सप्ताह से 24 घंटे में आठ 10 घंटे ही विद्युत सप्लाई दी जा रही है। जिससे क्षेत्र में चारों तरफ हाहाकार मची है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज देवगाँव में भीषण गर्मी बिजली कटौती को लेकर लालगंज विधायक ने अधिशासी अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल से की मुलाक़ात कहा जल्द हो समाधान ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …