लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज प्रधान संघ के अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव ने देवगांव में एक भेंटवार्ता में बताया कि आजमगढ़ जनपद के सभी विकास खंडों के प्रधान संघ पदाधिकारी एवं प्रधान गण पक्के कार्यों में कराए जाने वाले कार्य की सामग्री का रेट वर्तमान बाजार रेट के काफी कम होने से काफी परेशान हैं जिससे पंचायत भवन एवं पशु सेड आदि का निर्माण करा पाना प्रधानों के लिए अत्यंत परेशानी का कारण बना हुआ है। बार-बार निर्माण हेतु दबाव बनाये जाने की स्थिति में प्रधान गण समझ नहीं पा रहे हैं कि वह किस प्रकार से काम को पूर्ण कराएं। इसे लेकर जनपद के सभी विकास खंडों के प्रधान संघ पदाधिकारी व ग्राम प्रधान दिनांक 5 मई 2022 दिन बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर स्थित कुंवर सिंह उद्यान में सुबह 8 बजे से एकजुट होकर विचार विमर्श करेंगे तथा अपनी इस समस्या से शासन को अवगत कराएंगे।
Home / BREAKING NEWS / रेट की विसंगति को लेकर 5 मई को कुंवर सिंह उद्यान में जुटेंगे जिले के प्रधान, लालगंज प्रधान संघ के अध्यक्ष ने देवगांव में दी जानकारी
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …