लालगंज आजमगढ़ । आज शुक्रवार को दोपहर बाद 4 बजे के करीब सैयद मलिकपुर में नेशनल हाईवे-233 क्रॉस करके अपने घर बसही अकबालपुर जा रही बालिका को किसी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल अवस्था में वहीं पड़ी हुई थी कि किसी गांव के व्यक्ति ने उसे घायल अवस्था में देखने के बाद इसकी सूचना परिजनों को देने के साथ उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतका माधुरी (२२) पुत्री नारायण परिवार में पड़ी शादी को लेकर सामान लेने देवगांव बाजार आई हुई थी कि आज शुक्रवार को 4 बजे के करीब वापस घर जाते समय नेशनल हाईवे-233 पर हादसे का शिकार हो गई। ग्राम प्रधान सालेहीन ने बताया कि उपरोक्त स्थान पर काफी हादसे हो रहे हैं लोग बार-बार अंडरपास बनवाए जाने की मांग किए लेकिन इसकी अनदेखी कर दिए जाने की परिणाम है कि बार-बार यहां हादसे हो रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक अस्पताल से परिजन मृतका माधुरी का शव लेकर घर पहुंचे हैं और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2022/04/4553C0DB-A4AE-4875-9125-DE95A83EC7EB-660x330.jpeg)