लालगंज आज़मगढ़ । अलविदा जुमा के रोज दौना के 7 वर्ष के सुहैब पुत्र गुलरेज आलम तथा उसकी 10 वर्ष की बहन रिमशा गुल ने जहां रोजा रखा वही कुरान का पाठ करने के साथ अल्लाह से गांव और जिले के साथ दुनिया में अमन चैन और शांति की दुआ की। इस अवसर पर उसके दादा मास्टर नुरुल हुदा आदि ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तो वहीं दूसरी और बनारपुर के 8 वर्ष के मोहम्मद जै़न पुत्र मोहम्मद काशिफ प्रधान ने भी आज रोजा रखा इसी प्रकार बसही के अबुल वैस के पुत्र 11 वर्ष के सफवान ने भी रोजा रखकर दुनिया में अमन और शांति की अल्लाह से दुआ की।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं