लालगंज आजमगढ़ । अघोर पीठ अघोर आचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान कैथीशंकरपुर परिसर में परम पूज्य गुरुदेव अनन्त विभूष़ित अवधूत बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के 52 में प्राकट्ययोत्सव के अवसर पर सफाई एवं श्रमदान , समाधि स्थलो की आरती एवं पूजन के तत्पश्चात प्रसाद वितरण व पूज्य पीठाधीश्वर जी का दर्शन का कार्यक्रम होगा जिसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए परम पूज्य बाबा बावनराम जी ने कहा कि देवाधिदेव महादेव पीठाधीश्वर बावा सिद्धार्थ गौतम राम जी के 52 वे प्राकट्य दिवस पर उपस्थित सभी श्रद्धालु जनों का स्वागत करते है । आशीर्वाद देते हैं कि आप सभी को वांछित फल प्राप्त हो । आप श्रद्धालु भाग्यशाली हैं कि 21वीं सदी में पुन: किनाराम जी का साक्षात दर्शन कर रहे है । क्यों कि किनाराम बाबा शिवलोक गमन करते समय आकाशवाणी की थी कि 11वीं गद्दी पर मैं पुनः बालस्वरूप उपस्थित होऊगां । यह 11वीं गद्दी है जिस पर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी बालस्वरूप विराजमान हुए थे । आप सभी को शुभकामनाओं के साथ शुभ आशीर्वाद के साथ धन्यवाद । इस अवसर पर आचार्य शाहबराज सिंह , संजय मिश्रा , बृजभान सिंह , तेजबहादुर सिंह , रामबचन विश्वकर्मा , अनिल सिंह , कपिलदेव सिंह , रोशन प्रजापति , चक्रसन सिंह , पवन सिंह , दुर्गा सिंह , योगेश सिंह , सूर्यकान्त राय , विजय प्रकाश पाण्डेय , संजय मोदनवाल , अखिलानंद पांडेय , तेज बहादुर सिंह , अखंड सिंह , मृत्युन्जय सिंह सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					