लालगंज आज़मगढ़ । आवेदक रमायन उपरोक्त की पुत्री रिंकी को उसके ससुराल के अजय पुत्र तेजू , तेजू पुत्र अज्ञात, संजय कुमार , विजय कुमार, सरवन कुमार पुत्रगण तेजू, बुद्धा देवी पत्नी तेजू व सन्तरा देवी पत्नी विजय कुमार निवासी भैंसकुर थाना बरदह द्वारा जहर देकर मार डाला गया है इस संबंध मे थाना स्थानीय पर मुक़दमा दर्ज जाँच शुरू की गयी इसी क्रम थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त तेजू व उसकी पत्नी बुधा को अभियुक्तों के घर ग्राम भैसकपुर से समय करीब 10.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा अग्रिम कार्यवाही की गयी।
