लालगंज आजमगढ़ | स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र व देवगाँव कोतवाली के अंतर्गत आता चेवार पश्चिम गांव में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया जिस से इस गर्मी से बढ़े बच्चे परेशान है तो वही कृषक तथा आम जनता भी काफी परेशान है। किसान धान की रोपाई जहाँ तेज़ी से कर रहे तो धान की रोपाई आरंभ होते ही चेवार पश्चिम गांव में अनिल सिंह के घर के पास लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से धान की रोपाई बाधित हो गई है, तथा भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो गया है। ग्रामवासी अनिल कुमार सिंह,, मास्टर अरविंद सिंह, शिव शरण सिंह,इंद्रसेन सिंह, उदय नारायण सिंह, फूलचंद सिंह राजेंद्र सिंह बबलू इत्यादि ने मांग की है कि धान की रोपाई के लिए इसका अविलंब बदला जाना अति आवश्यक है। ग्रामीणों ने बताया किबिजली विभाग की शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर अभी तक नही लग पाया जिससे ग्रामीणो मे काफी रोष व्याप्त है़ ।

{"source_sid":"09475E2A-C499-4056-ADC0-D775DB7B9AB5_1594546719839","subsource":"done_button","uid":"09475E2A-C499-4056-ADC0-D775DB7B9AB5_1594546719830","source":"other","origin":"gallery"}