लालगंज आज़मगढ़ । दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर बाजार के पोखरे में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गयी जिसकी जानकारी मिलते ही दीदारगंज थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता मौके पर पहुँचे और शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया शव की शिनाख्त मृतक बृजलाल गौतम पुत्र रामजीत गौतम के रूप में की गयी वही मृतक के पुत्र बबलू गौतम ने बताया की पिता हमारे 4 दिन से लापता थे काफ़ी खोजबीन की गयी मगर कोई जानकारी नही हुई वही कल उन्हें पुष्पनगर बाजार में देखा गया था मगर शाम तक भी वो घर नही पहुँचे और आज उनका शव पोखरें से बरामद किया गया वही पुलिस पोस्टमार्टम आने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही ।