लालगंज आज़मगढ़ । पल्हना ब्लॉक में तैनात सेक्रेटरी के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट के मामले में सोमवार को विकास भवन के सामने ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, सफाई कर्मी संघ, एपिओ व रोजगार सेवक संघ ने जहां कार्य के बहिष्कार का निर्णय लिया, वही ब्लाक प्रमुख पल्हना के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के साथ ही सभी संघों ने एक स्वर में कहा कि जब तक ब्लाक प्रमुख पल्हना के ऊपर मुकदमा पंजीकृत के साथ ही गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक सभी संघ अपने अपने कार्यों से विरत रहेंगे, इसके अलावा ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के साथ ही सभी संघों ने जिलाधिकारी से मिलकर ब्लाक प्रमुख पल्हना के खिलाफ कारवाई करने के लिए पत्रक भी दिया । बता दें कि पल्हना ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी उमाशंकर प्रसाद का आरोप है कि ब्लॉक पर 26 अप्रैल को प्रार्थी ने चिलबिला गांव के पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह के कहने पर उनका संयुक्त रूप से परिवार रजिस्टर की नकल जारी कर दिया था, इसके बाद ब्लॉक प्रमुख सोनू सिंह ने 30 अप्रैल को अपने कार्यालय में बुलाया, और कहा कि तुम किसके कहने पर परिवार रजिस्टर की नकल जारी किए हो, इसके साथ ही ब्लाक प्रमुख ने भद्दी भद्दी गाली देने के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ मारपीट भी किया, और जान से मारने की धमकी दी, इस बात की शिकायत सेक्रेटरी उमाशंकर प्रसाद ने खंड विकास अधिकारी के साथ ही साथ अपने संगठन को दिया, इसके बाद संगठन के लोग सोमवार को विकास भवन के सामने सैकड़ों की संख्या में जुटे, और एक स्वर में कहा कि जब तक ब्लाक प्रमुख पल्हना के खिलाफ कारवाई नहीं होगी, तब तक धरना के साथ ही कार्य का बहिष्कार होता रहेगा ।
Home / BREAKING NEWS / ब्लाक प्रमुख पल्हना के खिलाफ सेक्रेटरी संघ ने भरी हुंकार गिरफ्तारी न होने तक करेंगे कार्य का बहिष्कार,
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …