लालगंज (आजमगढ़ ) उपजिलाधिकारी ने आज नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया विपरीत पटरी कि खुली दुकानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने आज नगर मे आकस्मिक निरीक्षण किया विपरीत पटरी कि दुकान गोल्डी स्टील, हनुमान साइकिल स्टोर, }अलीशा टेक्सटाइल, विवाह कलेक्शन, अन्नपूर्णा ज्वैलर्स खुली पायी गयी जिनके विरुद्ध धारा 188 के तहत मुकदमा कि कार्यवाही कि गयी। नियम के तहत खुली दुकानों के दुकानदारों को उपजिलाधिकारी ने मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव कि कार्यवाही से व्यापारियों मे खलबली मच गयी। उपजिलाधिकारी द्वारा आए दिन किए जा रहे कार्यवाही के बावजूद दुकानों का नियम के विपरीत खुलना आश्चर्यजनक बना हुआ है।

{"source_sid":"09475E2A-C499-4056-ADC0-D775DB7B9AB5_1594817301521","subsource":"done_button","uid":"09475E2A-C499-4056-ADC0-D775DB7B9AB5_1594817301508","source":"other","origin":"gallery"}