लालगंज आजमगढ़ | क्षेत्र पंचायत के सभागार में आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड के समस्त गांव के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लाक के कर्मचारी तथा कुछ अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। सभागार में एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु के चुने जाने पर उनका माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वागत करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह सोनू ने विक्रांत सिंह रिशु को मतदान कर जिताने के लिए समस्त प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सब लोगों ने जाति ,दल से ऊपर उठकर ज्यादा से ज्यादा मत देकर विक्रांत सिंह रिशु को जिताने का काम किया सबको मैं बधाई देता हूं ।किसी भी प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य का कोई दुख सुख होगा एमएलसी विक्रात सिंह रिशु हमेशा सब के दुख सुख में भागीदारी करेंगे। इस अवसर पर सर्वेश राय, जय शंकर सिंह ने कहा कि इसके पूर्व भी दो एमएलसी जीते थे दोनों का मिला के 12 साल कार्यकाल था चुनाव के बाद कोई नजर नहीं आया। विक्रांत सिंह है कि चुनाव जीते हैं उन्होंने क्षेत्र पंचायत की बैठक में हिस्सा लिया और प्रधान व बीडीसी से मिलकर सबको जाना पहचाना विक्रम सिंह रिशु ने समस्त प्रधान बीडीसी का आभार व्यक्त करते हुए उधव सिंह सोनू को बधाई दिया। इस अवसर पर सोनू तिवारी, संजय सिंह रविंदर सिंह प्रधान, संतोष कुमार राय प्रधान, साले हीन प्रधान, कासिफ प्रधान बनारपुर, रमेश मौर्य, कल्पनाथ राव, रामचंद्र राम सहितसमस्त प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों नेएमएलसी विक्रांत को माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधान नीरज सिंह ने किया।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं