लालगंज आज़मगढ़ । आज एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु ने लालगंज विधानसभा क्षेत्र के बसही अकबालपुर, सलहरा, बनारपुर, दौना आदि गांव पहुंचकर लोगों को ईद की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा भारत विविधताओं में एकता वाला राष्ट्र है यही भारत की खूबसूरती है। हम ईद पर लालगंज क्षेत्र के मुस्लिम बंधुओं को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हैं। इस अवसर पर सालेहीन प्रधान, शाह आजम, बीबीसी मोहसिन बाबू, सुनिल कुमार, जफरुल इस्लाम, सदरेआलम, मुहम्मद यूसुफ, मुहम्मद सालिम आदि उपस्थित रहे।इसी प्रकार बनारपुर, सलहरा दौना आदि में पहुंच कर उन्होंने लोगों से मुलाकात की और ईद पर बधाई प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधान मुहम्मद काशिफ, हाजी इसरार, आसिफ, नवेद, आदिल, अमानुल्लाह, नूर आलम पप्पू प्रधान, विनीत, जय शंकर सिंह, दानिश दौना आदि लोगो ने उनका स्वागत किया।
