मेंहनगर आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के बछवल गांव में शादी समारोह में सम्मिलित होने आए 32 वर्षीय युवक की अज्ञात बोलेरो से टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया गया जहाँ उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही जानकारी अनुसार कटघर लालगंज थाना कोतवाली देवगांव निवासी विनोद प्रजापति उम्र 32 पुत्र हरिहर अपने रिश्तेदार के साथ मेंहनगर थाना क्षेत्र के बछवल गांव आया हुआ था कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद खाना खाकर बाइक से वापस लालगंज निकला था कि मेंहनगर-कम्हरिया मार्ग पर स्थित कुसमुलिया गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने विनोद की बाइक में जोरदार टक्कर मारी।जिससे विनोद बाइक सहित दूर छिटक गया।सर में गंम्भीर चोट आने के कारण विनोद बेहोश गया।स्थानीय राहगीरों के द्वारा युवक को सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर भेजा गया जंहा डाक्टर ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।वहीं युवक के जेब में मिले आधार कार्ड से घायल विनोद के परिजनों को जानकारी दे दी गई हैं
