लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम डिघिया निवासिनी अनीता पत्नी मनीष उम्र 30 वर्ष दवा लेने के लिए दीदारगंज जा रही थी राज देई बालिका इंटर कॉलेज संग्रामपुर के सामने ब्रेकर पर गाड़ी उछलने के बाद गिरने पर मनीषा का सर फट गया और वही मौके पर मौत हो गई। जानकारी अनुसार ग्राम डिघिया निवासिनी अनीता पत्नी मनीष का 3 महीने से दीदारगंज से इलाज चल रहा था गुरुवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे अपने देवर कृष्णा के साथ दवा लेने दीदारगंज जा रही थी तभी संग्रामपुर राज देई बालिका इंटर कॉलेज के सामने ब्रेकर पर गाड़ी उछलते समय किसी तरफ़ ध्यान भटक गया और गाड़ी विद्यालय के सामने गिर पड़ी कि जब तक देवर कृष्णा बाइक उठाता भाभी अनीता का सर पीछे की तरफ़ फट गया था और तड़पने लगी धीरे धीरे भाभी की हालत गंभीर होने लगी।और देवर कृष्णा ने देखने के जोर जोर चिल्लाने लगा जब तक किसी से हास्पिटल ले जाने के लिए सहायता मांगता तब तक दम तोड चुकीं थीं। अनीता का पति मुम्बई में रहकर मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक जगदीश चंद विश्वकर्मा हमराही के साथ पंचनामा करके लाश को परिजनों को सौंप दिया।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …