
लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में मांस मछली और मुर्गी की दुकान देवगाँव में स्थित हाजी सदरु कटरे के पीछे वाले मैदान में चलती आ रही थी जिसके पास ही कुछ दूर पे सईमल कुटी में हनुमान मंदिर है मैदान और मंदिर की दीवाल में ज़ायदा दूरी ना होने से कटरे में मछली और मांस के टुकड़े कौवा उठा मंदिर के पास जाके खाते और गिरा देते है जिस से मंदिर की पवित्रता ख़राब होती है मंदिर पुजारी और स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की सरकार के नियम के अनुसार ऐसी सभी शॉप मंदिर मस्जिद से दो सौ मीटर की दूरी पे रहनी चाहीये लालगंज एसडीएम व अधिकारियों ने मौक़े का मुआयना भी किया ऐसे में सभी की सहमती से सभी दुकाने हाजी कटरे से हटा दी गई है और अब सारी दुकान देवगाँव स्टेट बैंक की पीछे वाले मैदान में लगाई जा रही है ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं