लालगंज आज़मगढ़ । आज दोपहर 3:30 बजे के करीब पूर्वांचल ढाबा के निकट नेशनल हाईवे 233 पर साइकिल से अपने घर से लालगंज जा रहे भुड़की निवासी 65 वर्षीय वृद्ध हरिश्चंद्र यादव को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अज्ञात वाहन टक्कर मार कर भाग गया बताया जा रहा है सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और चौकी लालगंज ले आने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ग्राम वासियों ने बताया कि मृतक चार पुत्र पुत्रियों के पिता थे जिसमें 3 लड़के हैं और तीनों बाहर रहते हैं। एक पुत्री बताई जा रही है उसका भी विवाह हो चुका है। पत्नी भी कुछ शारीरिक समस्या के कारण इस समय मुंबई गई हुई हैं। अन्य परिजनों के साथ मृतक घर पर ही रहते थे। वह किसी कार्यवश साइकिल से अपने घर भुड़की से लालगंज जा रहे थे कि उपरोक्त स्थान पर हादसे का शिकार हो गए और उनकी मृत्यु हो गई।
Home / BREAKING NEWS / भुड़की गांव के 65 वर्षीय वृद्ध की लालगंज जाते समय मार्ग दुर्घटना में मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …