लालगंज आजमगढ़ । एसडीओ विद्युत नवरत्न राम ने बताया कि लालगंज रूरल सब स्टेशन में लगा 5 एमबीए का ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने से उसके स्थान पर बुधवार को 10 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा ताकि विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। इस क्रम में बुधवार को देवगांव, सरावां, लहुआं, गोसाई की बाजार चारों फीडरों पर सप्लाई सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक बाधित रहेगी। उपरोक्त जानकारी एसडीओ लालगंज नवरत्न राम ने प्रदान की है।
