लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर- छतवारा मार्ग पर शनिवार की सुबह बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने के लिए निकले 55 वर्षीय व्यक्ति बाइक के धक्के से घायल हो गए। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जाफरपुर निवासी लक्ष्मी चौहान (55) पुत्र बासदेव चौहान की बिटिया की शादी 24 मई को निर्धारित है। शनिवार को घर से सुबह आठ बजे वे निमंत्रण कार्ड बांटने के लिए अपनी बड़ी बिटिया के घर देवईत व बलेलपुर के लिए निकले थे। देवईत रिस्तेदार की दुकान खान राइस मिल पर स्थित है। जहाँ से निमंत्रण पत्र देकर साइकिल से दौलतपुर माइनर से बलेलपुर के निकले थे। छतवारा- मेंहनगर मार्ग पर सुबह करीब 9:30 बजे पहुँचे थे। उसी दौरान अहियाई बाजार की तरफ से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। घायल व्यक्ति को ग्राम प्रधान जितेंद्र यादव की मदद से एम्बुलेंस से सीएचसी मेंहनगर ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर में शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने निकले अधेड़ व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल, जिला अस्पताल हुआ रेफर
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …