लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में आज रविवार को मुकदमे में वांछित चल रहे एक अभियुक्त संजय राय पुत्र इकबाल बहादुर राय के रामचंद्रपुर स्थित आवास पर अदालत के आदेश के अनुसार डुगडुगी पिटवा कर तथा लाउड हेलर से प्रचार प्रसार करते हुए 82 की नोटिस चस्पा की गई। आपको बता दें उपरोक्त अभियुक्त 302 बटा 21 धारा 411, 413, 414 और 420 आईपीसी की धारा में फरार चल रहा है। इसी क्रम में आज कोतवाल देवगांव शशि मौली पांडे ने रामचंद्रपुर पहुंचकर आरोपी के घर डुगडुगी पिटवा ते हुए लाउड हेलर से प्रचार प्रसार किया तथा ग वाहन के समक्ष उसके घर पर 82 की नोटिस चस्पा की गई।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं