लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के नोनीपुर उर्फ नईकोर्ट की निवासिन शर्मिला की शादी ग्राम सरसेना थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ में हुई है। वह 22 मई को अपने भाई अनिल कुमार के साथ बनारस कैंट से देवगांव के लिए सरकारी बस से मायके नोनीपुर उर्फ नई कोट आने के लिए चली कि बनारस और देवगांव के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बड़े बैग को काट कर उसमें रखे छोटे बैग से 2 मंगलसूत्र, पायल, कान का झुमका, कमर की चाबी का छल्ला, 5 जोड़ी बिछुआ तथा ₹20000 नकदी किसी ने गायब कर दिया। प्रार्थिनी ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता न चलने पर आज मंगलवार को देवगांव कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़िता सरकारी बस का नंबर यूपी 65 सीटी 1424 बता रही है।
