लालगंज आज़मगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में आज मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं की जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज मेजर एसके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक महीने की 9 तारीख को जांच कैंप आयोजन किया जाता है लेकिन लालगंज में 9 और 24 तारीख को इसका आयोजन किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसके तहत आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा गर्भवती महिलाओं को यहां बुलाया जाता है और उनका टीकाकरण काउंसलिंग तथा उनसे संबंधित जो भी आवश्यक कार्य हैं वह किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं पर विशेष नजर रखी जाती है तथा उन्हें विधिवत जानकारी प्रदान की जाती है। इस अवसर पर जांच आदि के साथ उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। उन्होंने बताया कि इसके लिए चिकित्सकों का एक पैनल गठित किया गया है जो उन्हें जानकारी प्रदान करता है तथा जरूरत के इंजेक्शन आदि लगाए जाते हैं ताकि इन्हें कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए। इस मौके पर डा. गरिमा, साधना, नंदकिशोर व कई स्टाफ नर्स सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत आयोजित किया गया मेडिकल जांच कैंप
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …