देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सारंगपुर हनुमानजी मंदिर से पाइप काट कर बड़ा घंटा, छोटी घंटियां और महिमा डीह मंदिर से छोटी घंटियां अज्ञात चोर उठा ले गए । चोरी गए छोटे-बड़े घंटा की कीमत 15 हजार होने का अनुमान है। सुबह ग्रामीणों को पता चलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। एसआई मानिकचंद तिवारी, अभिषेक सिंह ने मंदिर का निरीक्षण किया। इसी तरह पातालपुरी महादेव मंदिर बड़ागांव बहादुरपुर मे लगभग 15 किलो घंटा की चोरी की सूचना कोतवाली में दी गई है । मंदिर के पुजारी तेरस दास के अनुसार दो बड़ा घंटा चुरा लिया। चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
