लालगंज आज़मगढ़ । कर्नाटक से कांग्रेस विधायक ज़मीर खान के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वह अपने हाथों से एक दलित संत को पहले खाना खिलाते और फिर बाद में संत का चबाया हुआ खाना खुद खाते हुए नज़र आ रहे हैं। विधायक ज़मीर खान ने कहा कि उन्होंने जातिगत भेदभाव के खिलाफ संदेश देते हुए ऐसा किया है क्योंकि ऐसा करने से जातिवाद की समस्या ख़त्म होगी। इस संबंध में लालगंज के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अहेमर वकार ने कहा कि वास्तव में ऐसा करने से जातिवाद के बढ़ रहे जाहर को समाप्त किए जाने में सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कुछ राजनैतिक दल जातिवाद को बढ़ावा देकर ही राजनीति कर रहे हैं लेकिन उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता इन्हें 2024 में नकार देगी।कांग्रेस विधायक ज़मीर खान को वह धन्यवाद देते हैं जिन्होंने जातिवादी जाहर को खत्म करने के लिए यह काम किया।
