लालगंज आज़मगढ़ । आज बुधवार को नेशनल हाईवे-233 पर प्रातः सवा चार बजे के करीब नारायनपुर नेवादा के निकट एक खड़े ट्रक से बालू लादने जा रहे ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें ट्रेलर चालक बुरी तरह घायल हो गया। ट्रेलर गोरखपुर से मोरंग बालू लादने के लिए सोनभद्र की ओर जा रहा बताया जा रहा है कि आज प्रातः सवा चार बजे के करीब वह उपरोक्त स्थान पर पहुंचा कि खड़े ट्रक से टकरा गया जिससे चालक राजनाथ पुत्र किशोरी निवासी कौड़िया थाना पीपीगंज जिला गोरखपुर बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल होने के परिणाम स्वरूप उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। दूसरा खड़ा ट्रक चालक लेकर निकल गया।
