लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर के तहसील मार्ग पर 11000 बोल्ट के चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत से सनसनी मच गई अचानक करंट लगने के बाद वहां पर लोग इकट्ठा हो गए और आनन फ़ानन में तहसील प्रशासन को सूचना दी गयी ताकि मोर का कुछ उपचार हो सके मगर वहां पर उपस्थित कुछ लोगों द्वारा बताया गया की करंट का झटका ज़्यादा तेज से लगने के कारण पक्षी की जान बचाई नहीं जा सकेगी तथा स्थानीय लोगों ने मोर को दफनाने की व्यवस्था की और उसे श्रद्धांजलि दी गयी
